नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जल्द हो सकती है घोषणा : MP NEWS
नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जल्द हो सकती है घोषणा : MP NEWS मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा बहुत;
नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जल्द हो सकती है घोषणा : MP NEWS
भोपाल (MP NEWS) । मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की गाइड लाइन जारी कर दी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह तक आचार संहिता लगने के आसार हैं।
वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह व फरवरी शुरूआत में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही नगर परिषदों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दावे आपत्ति बुलवाए जाएंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद इन सूचियों को अंतिम सूची माना जाएगा। निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।
20 नवंबर को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पलिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया और जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना पर 20 नवंबर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी और निर्वाचन अधीक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगर पालिका एवं जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे।