भोपाल, अमरकंटक और सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर आई अपडेट, फटाफट से करें चेक

दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।

Update: 2022-07-03 04:01 GMT

Indian Railways

Indian Railways Latest News: पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में तीन दिन शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। एक अतिरिक्त कोच जुड़ने से हर दिन प्रतीक्षा सूची के 72 यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है यात्री कोविड के नियमों का पालन करें।

  • गांड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (Durg Bhopal Amarkantak Express) में दिनांक 04 जुलाई को दुर्ग स्टेशन से गन्तव्य के लिए जुड़ेगा। इसी प्रकार यह कोच वापसी ट्रेन में भोपाल स्टेशन से जुड़ेगा।
  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal Singrauli Express) में भोपाल स्टेशन से 06 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में सिंगरौली स्टेशन से 7 जुलाई से स्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं।
  • 1 गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (Pune Danapur Pune Express) में लगाएं जा रहे वतानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच के जुड़ने. की अवधि बढ़ाई गई है।
  • गांड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (Pune Danapur Pune Express) में दिनांक एक से 31 जुलाई तक पुणे स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में दिनांक तीन जुलाई से दो अगस्ततक दानापुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए जुड़ेगा।
Tags:    

Similar News