Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana 2023 से बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए, जानें

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana 2023 (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना): मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ प्रारंभ कर रही है।;

Update: 2023-05-17 12:06 GMT

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana 2023 (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना) मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ (Mukhya Mantri Sikho Kamao) प्रारंभ कर रही है। जिसको कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस योजना की शुरुआत 7 जून  से होगी। बेरोजगार युवाओं को काम सीखने के बदले प्रदेश सरकार स्पाइपेंड प्रदान करेगी। जिससे उनके सामने बेरोजगारी की समस्या नहीं रहेगी। इस योजना के तहत 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए युवा पात्र होंगे।

MP CM Sikho Kamao Yojana: सीएम सीखो कमाओ योजना वर्क

MP Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana Kya hai: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 700 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें युवाओं को सीखने के साथ-साथ कमाई का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। इनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टेड अकाउंटेंट, अन्य वित्तीय सेवाओं सहित कई और काम सिखाए जाएंगे। काम सीखने के दौरान युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती, पंख देती है ताकि वह प्रगति और विकास की लंबी उड़ान भर सके। सीएम ने कहा कि युवाओं को बरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। इसकी बजाय उनको काम सिखाया जाए और बदले में पैसा भी दें जिससे उनके बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके।

Mukhya Mantri Seekho Kamo Yojana: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना स्टायपेंड

Mukhya Mantri Sikho Kamao Yojana 2023 Stipend: काम सीखने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्टायपेंड भी प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को 8 हजार रुपए महीना, आईटीआई किए युवाओं के लिए 8500 रुपए प्रति माह, डिप्लोमाधारी को 9 हजार रुपए और इससे अधिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को 10 हजार रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए अभी पोर्टल का कार्य जारी है।

CM Sikho Kamao Yojana Registration Date

Mukhya Mantri Sikho Kamao Yojana 2023 Application: इस योजना के तहत 7 जून से जिन प्रतिष्ठानों में काम सिखाया जाएगा उनका पंजीयन प्रारंभ कर दिया जाएगा। 15 जून से युवाओं का पंजीयन के साथ ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 15 जुलाई से प्लेसमेंट प्रारंभ होगा और 31 जुलाई से जिन प्रतिष्ठानों में युवा काम करेंगे उनके और प्रदेश सरकार के बीच ऑनलाइन अनुबंध प्रारंभ होगा। युवा इन प्रतिष्ठानों में 1 अगस्त 2023 से कार्य प्रारंभ कर देंगे। एक माह पूर्ण होते ही उनके बैंक अकाउंट में डीपीटी के माध्यम से स्टाइपेंड की राशि आना प्रारंभ हो जाएगी।

सीएम सीखो कमाओ योजना बेनीफिट्स

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एक क्रांतिकारी योजना है। इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं बल्कि अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद सरकार द्वारा की जाएगी। सीखने की अवधि के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता मिलने से वह बेहतर ढंग से अपना कार्य कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि काम सीखने के बाद युवा या तो उन्हीं प्रतिष्ठानों में रोजगार पा जाएंगे अथवा अपना उद्यम खड़ा करेंगे। इन काम सीखने वाले बच्चों को स्वरोजगार के क्षेत्र में भी प्राथमिकता दी जाएगी।

Tags:    

Similar News