उज्जैनः तस्कर जेल से कर रहा था गांजा तस्करी, साढ़े 51 लाख का गांजा जब्त, 4 गिरफ्तार
उज्जैनः तस्कर जेल से कर रहा था गांजा तस्करी, साढ़े 51 लाख का गांजा जब्त, 4 गिरफ्तार उज्जैन। गांजा तस्करी के मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफ
उज्जैनः तस्कर जेल से कर रहा था गांजा तस्करी, साढ़े 51 लाख का गांजा जब्त, 4 गिरफ्तार
उज्जैन। गांजा तस्करी के मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 51 लाख 44 हजार रूपये कीमत का गांजा जब्त किया है। गांजा तस्करी मामले में 4 लोगो को गिरफ्तार करके NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की हैं।
ये हुए गिरफ्तार, यह जब्त
उज्जैन एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि गांजा मामले में पुलिस ने मदन धाकड़ एवं उसके पुत्र दीपक धाकड़ सहित संतोष सिंह एवं राजेश जैसवाल को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक क्विंटल 44 किलो गांजा, गांजा कारोबार में लगाई गई दो कार, एक बाइक भी जब्त की गई। पुलिस ने कुल माशरूका 51 लाख 44 हजार रूपये का जब्त किया है।
यह भी पढ़े : किसानों को जगाने कांग्रेस की आम सभा 12 को, किसान विरोधी है मोदी का नया किसान बिलः गजेन्द्र
चन्दूखेई मोड़ पर घेराबंदी
एसपी ने बताया कि गांजा तस्करी लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। जानकारी मिली की गांजा की खेप जिले में पहुच रही है। जिस पर साइबर सेल सहित पुलिस टीम बनाई गई थी। चन्दूखेई मोड़ के पास घेराबंदी करके गांजा जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
जेल में बंद तस्कर की भी भूमिका
बताया जा रहा है कि उज्जैन में प्रति माह पूर्वी क्षेत्र से गांजा की खेप पहुच रही है। इस कार्य में जेल के अंदर बंद गांजा तस्कर की भी भूमिका सामने आ रही है। पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है।