MP में तहसीलदार ने किया जनपद CEO का अपहरण: दो जिलों की पुलिस ने मुक्त कराया, तहसीलदार-पटवारी समेत 13 के खिलाफ FIR; प्रेम प्रसंग का एंगल
MP के नीमच में जनपद पंचायत के CEO का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने तहसीलदार सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।;
मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जावद जनपद पंचायत के CEO आकाश धारवे (32) का काली रंग की स्कॉर्पियो में जबरन बैठकर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारी, एक महिला समेत 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। दो जिलों की पुलिस ने सीईओ को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार सुबह कुछ लोग काली स्कॉर्पियो में आए और CEO आकाश धारवे को ज़बरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए। यह घटना उनके घर के बाहर हुई। उनके भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। नागदा में उज्जैन और नीमच पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और CEO को छुड़ा लिया।
प्रेम प्रसंग का एंगल
पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आकाश धारवे का पिंकी सिंह नाम की एक महिला से अफेयर था। धार निवासी सीईओ धारवे की शादी की बात साल 2014 में धार की ही पिंकी सिंह से चली थी। पिंकी तहसीलदार जगदीश रंधावा की रिश्तेदार है। बुधवार रात को पिंकी अपने परिजनों के साथ आकाश के घर पहुंची थी और वहां हंगामा किया था। अगले दिन सुबह पिंकी और जगदीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश का अपहरण कर लिया।
CEO आकाश धारवे ने बताया कि उनसे फिरौती मांगी गई थी और धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें झूठे केस में फंसा दिया जाएगा।
पुलिस ने क्या कहा?
नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस मामले में तहसीलदार जगदीश सिंह, 5 पटवारी और एक महिला सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इंदौर कलेक्टर ने तहसीलदार जगदीश सिंह को निलंबित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।