एमपी के सतना जिले में दो भीषण हादसे: ऑटो सवार दो लोगों की मौत, ट्रक-बस भिड़ंत में दर्जनों घायल
सतना जिले (Satna) में हुए दो एक्सीडेंट में दो की मौत तथा दर्जनों लोग घायल हो गए है।;
Satna Accident News: एमपी के सतना जिले के मझगंवा थाना क्षेत्र में ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे ऑटो सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना मझगवां थाना क्षेत्र में पिंडरा स्थित निर्मला माता स्कूल के पास मंगलवार की है। जंहा तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
इनकी हुई मौत
इस हादसे में ऑटो सवार सुमन यादव पत्नी विनोद यादव 30 वर्ष निवासी गैलहा नकैला और राम आसरे यादव पिता अनुसुइया यादव 65 वर्ष निवासी गैलहा की मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार राजमणि यादव पिता रामबहादुर यादव 35 वर्ष और चुनुवादी पत्नी सरजो यादव 65 वर्ष दोनो निवासी गैलहा गंभीर रूप से घायल हुए है।
बाजार जा रहे थे ऑटो सवार
बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग अपने गांव से मझगवां बाजार खरीददारी करने जा रहे थे। उनका ऑटों निर्मला माता स्कूल के पास पहुचा तो ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया और ऑटो कई पलटा खाते हुए पलट गई। वही ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई कर रही है।
ट्रक की टक्कर से बस सवार घायल
वही दूसरी दुर्घटना सतना जिले के ही मैहर थाना क्षेत्र में घटी है। खबरों के तहत रिलायंस फैक्ट्री मोड़ के पास ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई है। जिससे बस में सबार 1 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है। घायलों को ईलाज के लिए मैहर के अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के तहत दुघर्टना ग्रस्त हुई बस मैहर से कटनी जा रही थी।