एमपी: अपात्र किसानों से वसूली जाएगी दो करोड़ की राशि

एमपी के इंदौर में अपात्र किसानों से वसूली जाएगी दो करोड़ की राशि

Update: 2022-05-18 11:18 GMT

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रति किसान 2 हजार के हिसाब से इंदौर की 10 तहसीलों में 83147 हितग्राहियों के खाते में 16.62 करोड़ रूपए डाले जाएंगे। दूसरी ओर पीएम किसान योजना में ऐसे किसानों की लिस्टिंग की गई है, जो अपात्र हैं, या इनकम टैक्स जमा करते हैं। योजना के नियमों के मुताबिक हइी इंदौर में ऐसे 4098 किसान अपात्र या आयकर देने वाले पाए गए हैं। अब जिला प्रशासन इनसे वसूली कर रहा है। इनसे कुल 3.27 करोड़ वसूले जाना है।

अब तक 688 किसानों से 51.32 लाख रूपए वसूले जा चुके हैं। विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने कहा कि इन किसानों से संपर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। जो आयकर दाता और योजना के लिए पात्र नहीं है। उनसे उनके खातों में जमा राशि लौटाने के लिए कहा जा रहा है। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए शुरू की गई योजना में हर साल दो समान किस्तों में 4 हजार का भुगतान प्रति किसान किया जाता है। अभी तक 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में 4 हजार 569 करोड़ की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News