MP Transfer 2023: एमपी जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के तबादले, नए पदस्थापना आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं, जिसको लेकर शासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में शासन स्तर से ट्रांसफर प्रक्रिया जारी है।;

Update: 2023-09-16 08:43 GMT

मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं, जिसको लेकर शासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में शासन स्तर से ट्रांसफर प्रक्रिया जारी है। शासन द्वारा इस बार जनसंपर्क विभाग की तबादला सूची जारी की है। तबादला सूची में सात अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनकी नए पदस्थापना संबंधी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

तबादला सूची में इनका नाम शामिल

मध्यप्रदेश में अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है। इस बार जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। तबादला सूची में जिन अधिकारियों के नाम हैं उनमें बैतूल जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार तिवारी को राजगढ़ जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक मुकेश दुबे को बैतूल जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही बालाघाट जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी अनिल पटेल को खरगोन जिला जनसंपर्क कार्यालय तबादला किया गया है।

इनके भी हुए तबादले

शासन द्वारा जनसंपर्क विभाग की तबादला सूची जारी की गई है। जिनमें इन अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। खरगोन जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले को बालाघाट जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ प्रचार सहायक ग्रेड-2 समर्थ श्रीवास्तव को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही डिंडोरी जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक कमल किशोर मेरावी को मंडला जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर में पदस्थ यशवंत सिंह बरारे का जिला जनसंपर्क कार्यालय छतरपुर तबादला किया गया है।

Tags:    

Similar News