Madhya Pradesh के Rewa, Rani Kamlapati और Katni से चलने वाली ट्रेनें रद्द

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई स्टेशनो की ट्रेनें रद्द की गयीं है।;

Update: 2021-12-14 04:07 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

Madhya Pradesh Trains Cancel News: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से गुजरने वाली कई ट्रनों को रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार ये ट्रेनें 13 से 23 दिसंबर तक टुकड़ो में रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने का कारण झलवारा स्टेशन (Jhalwara Station) पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग (Pre non / non interlocking) का काम है काम चालू है।

मीडिया से रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस (08747 Bilaspur-Katni Memo Express) 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी, यानी चंदिया रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी। 

गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस (08748 Katni-Bilaspur Memo Express) भी 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। 

 Western Central Railway ने रद्द की ये गाड़ियां:

  • गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 15 से 22 दिसंबर तक
  • गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 16 से 23 दिसंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर तक

Indore-Varanasi Mahakal Superfast Express Train भी रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन ज्योतिर्लिंगों को आपस में जोड़ने वाली इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Indore-Varanasi Mahakal Superfast Express Train) को रेलवे ने 21 और 22 दिसंबर को रद्द कर दिया है। इससे ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे शिव भक्तों को निराशा हुई है।

उत्तर सेंट्रल रेलवे की ये ट्रेने रद्द 

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें आगामी दिनों में प्रभावित होंगी। कई ट्रेनों को रेल विभाग ने रद्द ही कर दिया है। 

21 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली 20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22 दिसंबर को वाराणसी से चलने वाली 20413 वाराणसी- इंदौर महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द कर दीं गईं हैं।

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर नंदखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार इनमें 12 और 19 दिसम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (19306 Kamakhya-Dr Ambedkar Nagar Express) झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलाई जाएंगी। 

Tags:    

Similar News