Tikamgarh News: कमरे के अंदर भड़की आग से पति-पत्नी झुलसे, आग की घटना संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश (Madhya Pardesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) में आग से पति-पत्नी जल गये और उन्हे ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।;
Tikamgarh / टीकमगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर भड़की आग से पति-पत्नी झुलस गये है। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग पहुचे और आग से जल रहे दम्पत्ति को बाहर निकाल कर ईलाज के लिये अस्पताल ले गये। घटना मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) के बल्देवगढ़ तहसील (Baldevgarh Tehsil) अंतर्गत गोखलई गांव की है।
घरेलू कलह भी कारण
जानकारी के तहत आग से गोखलई गांव निवासी राघुवेन्द्र एवं उसकी पत्नी सरोज जल गई है। दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर चर्चा के मुताबिक आग की घटना के पीछे घरेलू कलह भी एक कारण माना जा रहा है। चर्चा की है कि आग जानबूझ कर पति-पत्नी ने लगा ली है।
बहरहाल पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है। वही जले हुये पति-पत्नी के ठीक होने के बाद घटना की असली वजह सामने आयेगी।
गांव में खिचा सनाका
कमरे के अंदर लगी आग और उसमें पति-पत्नी के जलने की घटना से गांव में सनाका खिचा हुआ है। हर कोई घटना को लेकर चर्चा कर रहा है।