Tikamgarh fog : एमपी के इतिहास में पहली बार अक्टूबर महीने में टीकमगढ़ में छाया घना कोहरा
MP Ke Tikamgarh Me Kohra : मौसम इस वर्ष रिकार्ड तोड़ रहा है और बारिश के बीच कोहरा छाया हुआ है.;
MP Weather News : इस वर्ष अक्टूबर माह में मौसम रिकार्ड तोड़ रहा है। जहां प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है वही टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh) में बुधवार की सुबह घना कोहरा (Kohra) छाया रहा। शायद यह पहला अवसर है जब दीपावली के पहले इस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है।
10 वर्ष का टूटा रिकार्ड
मौसम विज्ञान विभाग एवं मौसम के जानकारों का कहना है कि अक्टूबर माह मे जिस तरह से बारिश हो रही है यह पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ रही है। क्योंकि 10 वर्षो मे इस तरह की बारिश नहीं हुई। तो वहीं कोहरे (Kohra) की चादर पहली बार इस तरह से बिछी है।
यंहा हुई बारिश
पिछले 24 घंटो के दौरान सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के मलाउजखंड में वर्षा रिकार्ड की गई है। तो वही सतना, रीवा, खंडवा, जबलपुर, धार, मंडला, बैतूल सहित अन्य जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश हुई है।
जीरो पहुंची विजिबिलिटी
टीकमगढ़ में बुधवार की सुबह 5ः00 बजे इतना घना कोहरा छाया की विजिबिलिटी जीरो हो गई। बताते है कि आस पास खड़े लोग भी एक दूसरे को नहीं देख पा रहे थे। जिस तरह से कोहरा छाया रहा उससे टीकमगढ़ (Tikamgarh) के लोगों का मानना है कि इस तरह का मौसम अक्टूबर माह में नही देखा गया। जिस तरह से मौसम बना है उसे देखकर टीकमगढ़ के लोग भी हैरान है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार तापमान ज्यादा नीचे पहुचने के कारण कोहरे की चादर बिछी है।