मायानगरी मुंबई से जुड़ेगा एमपी का यह जिला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को मिला प्रायोगिक ठहराव
Lokmanya Tilak Terminus Gorakhpur Express News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।;
Lokmanya Tilak Terminus Gorakhpur Express News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
बता दें की रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा गाड़ी संख्या 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का हरदा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
यह ठहराव दिनांक 03 फरवरी 2023 से रहेगा। इस प्रायोगिक ठहराव से पमरे के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं विदिशा के यात्रियों को भी सुविधा मिलने लगेगी।
एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 11079 दिनांक 02.03.2023 को प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर दूसरे दिन हरदा स्टेशन पर आगमन समय 02:21 बजे एवं प्रस्थान 02:23 बजे रहेगा।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोरोना के संभावित नए वेरिएंट को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ट्रेन के प्रायोगिक ठहराव की जानकारी स्टेशन रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है।
पमरे से गुजरेगी तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए डॉ अम्बेडकर नगर-पटना- डॉ अम्बेडकर नगर के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.03.2023, 10. 03.2023 एवं 17.03.2023 (शुक्रवार) को डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन से 05:05 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गतव्य दुसरे दिन 04:00 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.03. 2023 11.03.2023 एवं 18.03.2023 (शनिवार) को पटना स्टेशन से 07:20 बजे प्रस्थान कर कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव लेकर गतव्य दुसरे दिन 06:15 बजेडॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 08 शयनयान श्रेणी 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।