PUB-G GAME से परेशान हुए मध्यप्रदेश के ये विधायक, CM SHIVRAJ को पत्र लिख कहा...
BHOPAL : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने PUB-G GAME के ऊपर नाराजगी जताई और कहा की ये गेम माता-पिता से बच्चो को दूर कर रहा है और इससे बच्चे मानसिक, शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे और दिनभर तनाव ग्रसित रहते है. बंद कमरे में अकेले खेलते हुए बच्चे गलत कदम भी उठा रहे है.
मंदसौर जिले के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने CM SHIVRAJ को पत्र लिख कर कहा ये गेम जल्द से जल्द बंद कराए। मैंने विधानसभा सत्र में भी मुद्दा उठाया था. ये गेम घर को तोड़ रहा है माता-पिता से बच्चो को दूर कर रहा है. CM SIR अनहोनी न हो इसलिए इस गेम को मध्यप्रदेश में बैन कराए।