रीवा, भोपाल और जबलपुर की ये 4 चार जोड़ी ट्रेन 9 जुलाई तक की गई निरस्त

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे विभाग ने 4 चार जोड़ी ट्रेन 9 जुलाई तक निरस्त किया है।;

Update: 2022-06-27 06:00 GMT

Indian Railways

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों को पूर्व में निरस्त किया था, अब ये रेलगाड़ियों 09 जुलाई तक की अवधि के लिए भी निरस्त रहेंगी। इसको लेकर रेल मंडल ने सूचना जारी की है। इससे मध्य प्रदेश के लाखो यात्री प्रभावित होंगे। 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि निम्नलिखित चार जोड़ी रेलगाड़ियां उनके सामने बताई गई तारीखों के अनुसार निरस्त रहेगी: 

  • 09 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल निरस्त रहेगी ।
  • दिनांक 08 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा तथा 09 जुलाई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • इसी तरह गाड़ी संख्या 11205 जबलपुर-अधिकापुर दिनाक 24 जून से लेकर 08 जुलाई तक प्रतिदिन तथा गाडी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर दिनांक 25 जून से लेकर 09 जुलाई तक प्रतिदिन अपने स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
  • इसके अलावा गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 29.06.2022 और 06.07-2022 को प्रत्येक बुधवार तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 30.06.2022 और 07.07.2022 को प्रत्येक गुरुवार को 02-02 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
Tags:    

Similar News