एमपी में रीवा-जबलपुर समेत इन 27 जिलों अगले 2-3 दिनों में होगी बारिश, यहां भीषण वर्षा के आसार
MP Monsoon 2022 News Updates: एमपी में मानसून ने समय पर दस्तक दे दी है और कई जिलों में बारिश भी हो रही है;
MP Monsoon 2022: एमपी में मानसून ने समय पर दस्तक दे दी है और कई जिलों में बारिश भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार खंडवा और बैतूल में अरब सागर से मानसून ने एंट्री कर ली है। इसका असर भी प्रदेश भर में दिखने लगा है। तो वही जबलपुर के रास्ते बंगाल से भी मानसून की एंट्री जल्द ही हो सकती है। अगले दो दिन में पहले इंदौर फिर भोपाल में मानसून के पहुचने की संभावना जताई जा गई है।
रीवा और सागर में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में शाम को करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के बाद कुछ देर रिमझिम होती रही। इसके अलावा खजुराहो, नरसिंहपुर, बैतूल, नौगांव, दमोह, सतना, रीवा, मलाजखंड, ग्वालियर और गुना में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में तो निचली बस्ती में स्थित घरों में पानी भर गया, जबकि रीवा में भी तेज बौछारें पड़ीं। अगले 2 से 3 दिन तक सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
तापमान में आई गिरावट
बादल और बारिश हो जाने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वही लोगो को गर्मी से राहत मिल रही है। गुरुवार को भोपाल में सबसे ज्यादा तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बारिश होने से रात का पारा भी 28 के नीचे आ गया, पचमढी़ में सबसे कम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में एमपी के बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, बुरहानपुर, बड़वानी, हरदा, खंडवा, नरसिंहपुर, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सिवनी, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, दमोह, कटनी, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली और सीधी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिसके चलते उक्त जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।