एमपी में शिक्षकों की भारी कमी, 60 हजार पद रिक्त, विभाग का दावा, जल्द होगी भर्ती
MP Teacher Bharti 2022 News: मध्य प्रदेश सरकार व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा करती है लेकिन हकीकत यह है कि छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भारी कमी है।
MP Teacher Bharti 2022 News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा करती है लेकिन हकीकत यह है कि छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भारी कमी है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 80 हजार शिक्षकों के पद रिक्त थे। हाल के कुछ समय में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए करीब 20 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरे गए हैं। इसके बाद भी हालत यह है कि 60 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
भर्ती में हो रही लेटलतीफी
अगर मध्यप्रदेश में चल रहे शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर नजर दौड़ाने परे पता चलता है कि भर्ती प्रक्रिया में काफी लेटलतीफी चल रही है। हालत यह है कि वर्ष 2018 में भाई भारत में पात्रता परीक्षा आयोजित की। सरकार बदली कांग्रेस सरकार ने 2019 19 में परीक्षा परिणाम घोषित किए। 40 हजार शिक्षकों को नियुक्ति देनी थी। लेकिन विभाग ने केवल 20 हजार पदों की स्वीकृति दी। प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं हो पाई है। भर्ती की आधी अधूरी प्रक्रिया में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था का क्या हाल होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
विभाग का दावा, जल्द होगी भर्ती
अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए बहुत जल्दी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग 7429 तथा जनजाति कार्य विभाग में 11098 इस तरह कुल मिलाकर 18527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है।
शिक्षक पात्रता संघ ने सौंपा ज्ञापन
संघ के अभ्यर्थियों ने डीपीआई आयुक्त को पद वृद्धि की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना था कि प्रदेश में रिक्त सभी 51 हजार शिक्षकों के पद पर भर्ती की जाए। संघ का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग पद वृद्धि करते हुए उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के साथ द्वितीय काउंसलिंग की जाए।