सीधी : एक वर्ष पूर्व हुए 15 लाख के विद्युत उपकरण की चोरी का हुआ खुलासा
सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में एक वर्ष पूर्व हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता पाई;
एक वर्ष पूर्व हुए 15 लाख के विद्युत उपकरण की चोरी का हुआ खुलासा
सीधी। पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में एक वर्ष पूर्व हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता पाई है। लगभग 15 लाख रुपये कीमती चोरी गये विद्युत उपकरण के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि फरियादी सूर्यमणि तिवारी पिता स्व. राजनारायण तिवारी 37 वर्ष निवासी ग्राम जमुई कला थाना गढ़ रीवा के द्वारा 24 दिसंबर 2019 की सुबह इटावा चैकी क्षेत्र में रखे 40 नग लोहे के विद्युत पोल, एक बंडल विद्युत तार कुल कीमत 15 लाख रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े : बेशकीमती हीरा खदान बंद, डायमंड सिटी के रहवासी चिंतित, कर्मचारियों में हड़कंप
जिस पर थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। जहां 40 नग विद्युत पोल लावारिस हालत में मिले थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस द्वारा एक आरोपी रविदास पड़वार पिता रामूदास पड़वार 33 वर्ष निवासी समनापुर डिंडोरी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं दूसरी आरोपी धु्रव कुमार पांडेय पिता गोविंद पांडेय ग्राम रेहड़ी जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पांडेय, विशाल शर्मा, इंद्रबली सिंह, एसके पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।