पांचवें दिन जारी रही डिग्री काॅलेज के अतिथि विद्वानों की हड़ताल : SATNA NEWS

पांचवें दिन जारी रही डिग्री काॅलेज के अतिथि विद्वानों की हड़ताल : SATNA NEWS शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की जनभागीदारी समिति;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

पांचवें दिन जारी रही डिग्री काॅलेज के अतिथि विद्वानों की हड़ताल : SATNA NEWS

सतना (SATNA NEWS) । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की जनभागीदारी समिति के तहत कार्यरत अतिथि विद्वानों की काम बंद हड़ताल लगातार पांचवें दिन जारी रही। प्राचार्य द्वारा दिये गये लिखित मानदेय वृद्धि के आश्वासन के बाद भी मानदेय नहीं बढ़ाये जाने से नाराज अतिथि विद्वानों ने काम बंद हड़ताल 19 नवंबर से शुरू कर दी।

अतिथि विद्वान कालेज परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर अपनी मांग पूरी न होने तक हड़ताल का निर्णय लिया है। पांच दिन से जारी हड़ताल पर कालेज प्रबंधन अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

अतिथि विद्वानों का कहना है कि जो मानदेय उन्हें कालेज द्वारा प्रदान किया जा जाता है उससे महंगाई में काम चलना मुश्किल है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News