एमपी में पिछले 24 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ जिलों में हल्की हल्की बारिश तो कहीं पर तेज बारिश दर्ज की गयी। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 40 सेंटीमीटर बारिश सीधी,नरसिंहपुर,मंडला में दर्ज हुई। छिंदवाड़ा में 4 सेमी, पंचमढ़ी 2, खरगोन 7, उज्जैन 11, जावद,मानपुर पांढुर्णा 3 ,मोहनखेड़ा सिवनी, मनासा 2 सेमी, अनूपपुर, नेपानगर मुलताई, बुरहानपुर, नीमच में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गयी। भोपाल,जबलपुर ग्वालियर संभागों में भी रात भर से हल्की बारिश जारी है। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के मुताबिक तीव्र चक्रवाती तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र के अलीबाग के दक्षिण में समुद्र तट को पार कर लिया था जो पुणे से 60 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में स्थित था। तूफान ने भोपाल सहित प्रदेश के ज़्यादातर जिलों के मौसम को प्रभावित किया।
निसर्ग तूफ़ान का असर! मध्यप्रदेश के रीवा समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
निसर्ग तूफ़ान का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। रीवा समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार की द
भोपाल। निसर्ग तूफ़ान का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। रीवा समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार की दरम्यानी रात से ही रीवा संभाग में इसका असर दिखने लगा था। लगातार तेज़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है की तेज हवाओं के साथ 4 और 5 जून को भोपाल, होशंगाबाद इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा शहडोल संभागों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 40 सेंटीमीटर बारिश सीधी,नरसिंहपुर,मंडला में दर्ज की गयी है।