एमपी: कटनी-बीना रेल खंड में कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त तो कईयों के बदले रूट, फटाफट से करें चेक

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।

Update: 2022-08-31 15:21 GMT

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल (West Central Railway, Jabalpur Division) के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन (Katni-Bina Railway Line) तिहरीकरण कार्य के तहत ईसरवारा और नरियावली स्टेशनों पर प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाडियों को निरस्त और मार्ग परवर्तित करने का निर्णय लिया गया के

निरस्त होने वाली रेलगाडियाँ

1-गाड़ी संख्या 22161 नोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2022 एवं 03.09.2022 तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2022 एंव 04.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2-दिनांक 02.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर- रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।

3- दिनांक 02.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर इटारसी-भोपाल तथा दिनांक 03.09 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11485 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी।

4-दिनांक 01.09.2022 एवं 03.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदा रामनगर भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी। दिनांक 01.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावडा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी- भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर गन्तव्य को जाएगी।

5-दिनांक 01.09.2022 एवं 02.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग याया कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-सत हिरदा रामनगर होकर गन्तव्य को जाएगी। दिनांक 02.09.2022 एवं 03.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामनगर-भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।

6-दिनांक 02.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।

Tags:    

Similar News