Vande Bharat Express: भोपाल से शाम को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में नहीं मिलेगा चाय-नाश्ता, यहां पर देखें दोनों ट्रेनों का किराया व भोजन मेन्यू

MP Vande Bharat Express: भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से शाम को चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को खानपान सुविधा का विकल्प चुनने के बावजूद उन्हें चाय-नाश्ता नहीं मिलेगा। यात्रियों को सीधे रात का भोजन परोसा जाएगा।;

Update: 2023-06-27 10:18 GMT

Vande Bharat Express Catering: भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से शाम को चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को खानपान सुविधा का विकल्प चुनने के बावजूद उन्हें चाय-नाश्ता नहीं मिलेगा। यात्रियों को सीधे रात का भोजन परोसा जाएगा। यात्री चाहें तो रास्ते में अलग से शुल्क अदा कर यह सुविधाएं ले सकेंगे। जबकि इंदौर व जबलपुर से सुबह भोपाल व आरकेएमपी (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन) आने वाली वंदे भारत ट्रेनों में चाय व नाश्ता दिया जाएगा। जिसके लिए यात्रियों को अलग से शुल्क अदा करना होगा।

Vande Bharat Express: पोर्टल पर खानपान शुल्क जोड़कर दिखाया जा रहा किराया

ट्रेनों के चलने के समय और अंतिम स्टेशन पर पहुंचने के समय के आधार पर खानपान व्यवस्था देने का प्रावधान है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रवक्ता पिनाकिन मोरावाला के मुताबिक इसके अनुसार ही व्यवस्था रहेगी। दोनों ही वंदे भारत ट्रेनों में खानपान की सुविधा का लाभ लेने अथवा नहीं लेने का विकल्प दिया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी रेलवे व आईआरसीटीसी के अधिकृत पोर्टल पर खानपान सुविधा शुल्क जोड़कर किराया दिखाया जा रहा है।यात्री इस सुविधा का यदि लाभ नहीं लेना चाहते तो भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति से जबलपुर के बीच का किराया 200 से 300 रुपए तक कम हो जाएगा।

Vande Bharat Express Catering Facility: वंदे भारत में खानपान सुविधा

शाम को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय-नाश्ता की व्यवस्था नहीं रहेगी। यात्रियों को रात के समय शाकाहारी खाने में सादी सब्जी, पनीर सब्जी, पराठा, रोटी, दाल, चावल, दही, एक मिठाई आदि दी जाएगी। जबकि मांसाहारी खाने में चिकन कोलापुरी, चिकन मसाला, कड़ाई चिकन, रोटी, चावल, दाल आदि मिल सकेगी। वहीं सुबह चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय के अलावा शाकाहारी नाश्ते में पोहा, उपमा, आलूबड़ा, बिस्किट जूस आदि मिलेगी। जबकि मांसाहारी नाश्ते में आमलेट, बिस्किट, ब्रेड बटर, काफी आदि मुहैया कराई जाएगी।

Vande Bharat Rani Kamlapati to Jabalpur Rent: वंदे भारत रानी कमलापति से किराया

वंदे भारत ट्रेन का रानी कमलापति से अगले स्टेशन का किराया एसी चेयर कार (सीसी) और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का इस तरह से रहेगा। नर्मदापुरम तक का सीसी 425 और ईसी 410 रुपए, इटारसी तक का सीसी 650 व ईसी 1070 रुपए, पिपरिया तक का सीसी 745 व ईसी 1265 रुपए, नरसिंहपुर का सीसी 910 और ईसी 1600 रुपए और जबलपुर तक का सीसी का किराया 1055 रुपए रहेगा। जबकि ईसी का किराया 1880 रुपए लगेगा।

Vande Bharat Jabalpur to Rani Kamlapati Rent: वंदे भारत जबलपुर से किराया

जबलपुर से वंदे भारत का अगले स्टेशन नरसिंहपुर तक का किराया सीसी का 425 रुपए व ईसी का 820 रुपए, पिपरिया तक का सीसी 690 व ईसी 1265 रुपए, इटारसी तक का सीसी 810 व ईसी 1510 रुपए, नर्मदापुरम तक का सीसी 830 व ईसी 1560 रुपए और रानी कमलापति स्टेशन तक का किराया सीसी का 955 रुपए और ईसी का 1790 रुपए लगेगा।

Vande Bharat Bhopal Rent: वंदे भारत का भोपाल से किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस का भोपाल से अगले स्टेशन का किराया इस तरह रहेगा। भोपाल से उज्जैन तक का सीसी श्रेणी का 795 रुपए और ईसी श्रेणी का 1370 रुपए है। जबकि इंदौर तक का सीसी श्रेणी का 910 और ईसी श्रेणी का 1600 रुपए लगेगा। वहीं वंदे भारत इंदौर का अगले स्टेशन उज्जैन का किराया सीसी श्रेणी का 435 रुपए और ईसी श्रेणी का 820 रुपए व भोपाल का किराया सीसी श्रेणी का 810 रुपए और ईसी श्रेणी का 1510 रुपए लगेगा। उपरोक्त समस्त किराया सूची आईआरसीटीसी पोर्टल से प्राप्त की गई हैं। जिसमें खानपान शुल्क भी जुड़ा है। यदि टिकट बुकिंग के दौरान यात्री खानपान सुविधा का विकल्प नहीं चुनते तो किराए में 200 से 300 रुपए कम देने पड़ेंगे।

Vande Bharat Express Time Table: वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी

ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी, जो रात्रि 9.35 बजे उज्जैन व रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर सुबह 7.15 बजे उज्जैन और सुबह 9.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंच जाएगी।

ट्रेन नंबर 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से शाम 7 बजे रवाना होकर शाम 7.51 बजे नर्मदापुरम, रात 8.15 बजे इटारसी, रात 9.15 बजे पिपरिया, रात 10.15 बजे नरसिंहपुर और रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 20174 जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होकर सुबह 6.55 बजे नरसिंहपुर, सुबह 7.55 बजे पिपरिया, सुबह 8.55 बजे इटारसी, सुबह 9.23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी।

Tags:    

Similar News