Suspended: लापरवाही करने पर बड़ी कार्रवाई, 3 नर्स को किया गया निलंबित
Suspended: मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों तेजी से लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित (suspend) किया जा रहा है.;
MP News: मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों तेजी से लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित (suspend) किया जा रहा है. CM Shivraj सरकार के आने के बाद लापरवाही करने वालो को कोई मौका नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में सिविल अस्पताल की 3 नर्स (Nurse) को अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया गया और उन्हें तुरंत निलंबित (suspend) कर दिया गया.
बता दे की मध्यप्रदेश के हटा सिविल अस्पताल (Hata Civil Hospital) में 3 नर्स के ऊपर काम के प्रति लापरवाही का आरोप लगा था. जिसके बाद इस मामले की जाँच मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा की गई. जिसमे 3 नर्स को दोषी पाया गया और उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया.
ये है आरोप
जानकरी के मुताबिक इन 3 नर्स के ऊपर और कई आरोप भी लगे थे. जिसमे बताया गया थी की डिलीवरी होने के बाद नवजात की करनाल को काटते हुए कैंची गर्भनाल में लिपटी छोड़ दिया गया था जिसके बाद इन तीनो की शिकायत की गई थी.
इनके ऊपर हुई कार्रवाई
जिन 3 नर्सो को उनके कार्य से निलंबित किया गया. उनके नाम नीरजा गुप्ता स्टाफ नर्स संगीता सालोमन और शिवरती परते है. जिन्हे डिलीवरी के प्रकरण में दोषी पाया गया है.