MP: यूनिफॉर्म में नहीं आईं छात्राओं को कहा कल से बिना कपड़ों के आना, शिक्षक दिवस के दिन दर्ज हुआ प्राचार्य पर मामला

मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में शिक्षक दिवस के दिन पुलिस को एक शिक्षक पर मामला दर्ज करना पड़ा।;

Update: 2021-09-06 02:58 GMT

राजगढ़। अभी स्कूल खुले कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन स्कूलों में शिक्षकों का व्यवहार छात्रों के प्रति ठीक नजर नहीं आ रहा है। इससे शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती है कि शिक्षक दिवस के दिन पुलिस को शिक्षक पर मामला दर्ज करना पड़ा। स्कूल के प्राचार्य के व्यवाहर से असंतुष्ट छात्राओं ने स्कूल से थाने तक रैली निकाली और मामला दर्ज करवाया।

क्या कहा था शिक्षक ने

एक वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने से ज्यादातर बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म छोटे हो गये। वहीं हाल में स्कूल खुलने के बाद बच्चों के पास युनिफार्म नही है। राजगढ़ जिले के माचलपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के कई छात्र बिना यूनिफॉर्म के स्कूल पहुचने लगें। जिस पर स्कूल के प्राचार्य नाराज हो गये। शिक्षक ने आप खोते हुए 12 की छात्राओ को गुस्से में कह दिया कि अगर यूनिफॉर्म नहीं है तो कल से बिना कपड़े के आना।

परिजन पहुंचे, प्राचार्य ने दी सफाई

जैसे ही यह मामला छात्राओं के परिजनो तक पहुंचा वह आक्रोशित होकर स्कूल पहुंच गये। परिजनों ने प्राचार्य राधेश्याम मालवीय से बात की तो वह अपनी कही बात से मुकर गये। उनका कहना था वह केवल यूनिफार्म पहनकर आने के लिए टोक रहे थे।

मामला दर्ज

छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य राधेश्याम मालवीय के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त घटना शनिवार की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी प्राचार्य की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रिंसिपल अभी फरार है।

वही जानकारी मिल रही है कि शिक्षा विभाग ने आरोपी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है। माना जा रहा है कि प्राचार्य ज्यादा दिन तक कार्रवाई से बच नही सकते हैं।

Tags:    

Similar News