अजब-गजब : वैक्सीन लगवाने जा रही पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा पति, कहा- टीका लगने से हो जाएगी मौत

Strange: Husband climbed on tree with Aadhar card of wife going to get vaccine, said - Vaccination will lead to death राजगढ़: मध्यप्रदेश में इन दिनों शिवराज सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.;

Update: 2021-06-26 11:44 GMT

 

Strange: Husband climbed on tree with Aadhar card of wife going to get vaccine, said - Vaccination will lead to death

राजगढ़: मध्यप्रदेश में इन दिनों शिवराज सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने जिलों के कलेक्टरो को साफ़ तौर से कहा है की तेजी से वैक्सीनेशन बढ़ाये और सभी को टीका लगवाए। इस बीच सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान कई बार फेल नजर आता है.

बता दे की मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगा था. एक महिला आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाने जा रही थी तभी उसके पति ने आधार कार्ड छीन लिया.

कंवरलाल नाम का यह व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया. नीचे लोगों की भीड़ जुट गई. लोग समझाते रहे लेकिन वह आधार कार्ड लेकर नीचे नहीं उतरा. केंद्र पर टीकाकरण समाप्त होने के बाद वह नीचे उतरा. 

युुवक का कहना है कि टीका लगवाने से तेज बुखार आता है और मौत हो जाती है. ठीक इसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में भी वैक्सीन को लेकर डर और भय का माहौल है, लोग स्वच्छा से वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं.

Similar News