आज पूरे भारत में राजकीय शोक: सभी राज्यों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय का निर्देश, कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम न आयोजित करें

कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बाद सरकार ने रविवार को राजकीय शोक की घोषणा की।;

Update: 2023-12-17 08:26 GMT

कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निधन हो गया है। इसके बाद केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने रविवार को पूरे देश में राजकीय शोक के निर्देश दिये हैं।

बता दें 86 वर्ष की उम्र में अमीर का निधन शनिवार को हो गया। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय से देश के सभों राज्यों को संदेश दिया गया है कि वे रविवार को राजकीय शोक के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन न करें।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का श्योपुर दौरा स्थगित

राजकीय शोक होने के चलते एमपी के सीएम मोहन यादव का रविवार को होने वाला श्योपुर दौरा स्थगित हो गया है। सीएम दोपहर 2.50 बजे हैलीकाप्टर से कुनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ करने वाले थे। आज से शुरू होने वाला कुनो फॉरेस्ट फेस्टिवल भी फिलहाल टाल दिया गया है।

Tags:    

Similar News