तो ऐसे भी चल रहा है 'मामा का बुलडोजर': मंत्री पर टिप्पणी युवक को महंगी पड़ी, घर हुआ जमींदोज
Sagar News in Hindi: सागर. मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक का घर प्रशासन ने 'मामा का बुलडोजर' चलाकर जमींदोज कर दिया।;
Sagar News in Hindi: सागर. मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक का घर प्रशासन ने 'मामा का बुलडोजर' चलाकर जमींदोज कर दिया।
बताया जा रहा है कि सागर जिले के गढ़ाकोटा के युवक सचिन ठाकुर ने शिवराज के दिग्गज मंत्री पर टिप्पणी की थी। इससे पहले उसके घर दबिश देकर पुलिस ने माउजर, दो कारतूस और मादक पदार्थ जब्त किए थे। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि बुधवार को आरोपी सचिन पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने बताया कि करीब 1700 वर्गफुट का कब्जा हटाया है। जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा में एक दिन पहले रिंकू व पिंटू ठाकुर की होटल पर बुलडोजर चलाया गया था। सचिन इसी से नाराज था और उसने सोशल मीडिया में मंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी।