MP: चार क्विंटल गांजा के साथ रीवा व सतना के तस्कर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सतना पुलिस (Satna Police) ने फिर 4 क्विंटल गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा।;
Rewa Satna News: पुलिस प्रतिदिन मादक पदार्थो की खेप पकड़ रही है लेकिन तस्करों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। सतना पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा की खेप पकड़ी है। जिसे तस्करों ने बिक्री के लिये स्टाक कर रखा था। कोलगवां थाना पुलिस द्वारा बदखर तलैया के पास की गई कार्रवाई में दो आरोपितों से चार क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा, एक जायलो कार एवं एक मोटर साइकिल जब्त की गई है। जब्त किये गये गांजा एवं सामग्री की कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में पांच लोग फरार भी बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उपनिरीक्षक संतोष उल्हाड़ी द्वारा स्टाफ के साथ शहर का भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदखर तैयार के पास जगदीश कुशवाहा के घर के सामने एक जायलो गाडी व क्रेटा गाडी एवं एक मोटरसाइकल खड़ी हैं तथा जगदीश कुशवाहा के घर मे गांजा डंप है और 4-5 लोग गांजा से भरी बोरियों को गाडियों में लोड कर कहीं ले जाने वाले हैं।
सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर मौके पर कार्रवाई की गई जहां घर के सामने एक क्रेटा कारएएक जायलो एवं एक मोटरसाइकिल खड़ी एवं 3 से 4 लोग मकान के अंदर से सफेद रंग की भारी बोरियां लेकर गाड़ी की तरफ आते दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर दो आरोपित क्रेटा कार क्रामांक एमपी 17 सीबी 6139 में बैठकर एवं दो आरोपित बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइसिल लेकर तथा एक व्यक्ति मकान के छत से कूदकर भाग निकले जिन्हें पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। वहीं जायलो गाड़ी के अंदर बैठे संदेहियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने भागने वाले दो व्यक्तियों का नाम भी बताया है। गिरफ्तार किए गए संदेहियों के साथ मय स्टॉफ के मकान एवं गाड़ियों की तलाशी ली गई जिसमे जायलो गाडी क्रमांक यूपी 70 बीएफ 9360 में बोरियों में भरकर गांजा पाया गया। इसके बाद संदेही के मकान की तलाशी ली गई जो मकान के अंदर कमरे मे 10 नग सफेद हरे रंग की बोरियां भरी हुई रखी पाई गई। वहीं जायलो गाडी से बरामदशुदा 04 बोरी एवं मकान के अंदर से बरामदशुदा 10 बोरी मादक पदार्थ गांजा को बोरियों से तौल कराई गई तो कुल 04 किवंटल 15 किलोग्राम गांजा पाया गया जिसे जब्त किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में तस्कर
गांजा के साथ जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें जयदीप उर्फ जेडी कुशवाहा 28 वर्ष निवासी पडुहार थाना सभापुर जिला सतना, सचिन सिंह उर्फ अजय प्रताप सिंह बघेल 24 वर्ष निवासी डोंडौ थाना जवा जिला रीवा शामिल हैं जबकि सर्वेश्वर पाठक निवासी कटरा लालगांव रीवा, प्रभाकर कुशवाहा निवासी बदखर जिला सतना सहित तीन अन्य फरार हैं। पुलिस सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक दिन पहले 31 क्विंटल जलाया और दूसरे दिन 4 क्विंटल मिला
पुलिस द्वारा अवैध रूप जब्त लगभग 31 क्विंटल गांजा प्रिज्म सीमेंट फैक्टी के पास एक दिन पहले ही जला दिया गया और उसके दूसरे दिन ही पुलिस चार क्विंटल गांजे की खेप हाथ लग गई है। अब सवाल यह है कि पुलिस गांजा विनिष्टिकरण तो कर दिया लेकिन तस्कर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिससे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी निरंतर जारी है। पुलिस सिर्फ खेप पकड़ने में लगी है लेकिन तस्करों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही।