पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 6 लोगो को एक वर्ष की सजा, मारपीट मामले में 11 वर्ष बाद फैसला
Digvijay Singh Jail News: इंदौर की जिला कोर्ट (Indore District Court) ने पूर्व सीएम सहित अन्य को सुनाई 1 वर्ष की सजा
Digvijay Singh Jail News: मारपीट के एक मामले में इंदौर जिला कोर्ट (Indore District Court) ने सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह को दोषी करार देते हुए एक वर्ष की सजा सुनाई है। सिंह के साथ ही पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, जय सिंह, असलम लाला, अनंत नारायण, दिलीप चौधरी सभी 06 आरोपियों को एक-एक वर्ष की सजा सुनाई गई है, जबकि उक्त मामले में तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार, मुकेश भाटी, हेमंत सिंह चौहान को साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए, दिग्विजय सिंह और प्रेमचंद गुड्डू को कोर्ट ने अन्य चार आरोपियों को मारपीट के लिए भड़काने का दोषी माना है।
विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला
दरअसल जनप्रतिनिधियों के लिए बनी 30 नंबर विशेष कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। दिग्विजय सिंह, प्रेमचंद गुड्डू सहित सभी छह आरोपियों को कोर्ट ने पांच- पांच हजार रु जमा करवाकर 25 -25 हजार की जमानत पर रिहा कर दिया। सरकारी वकील विमल कुमार मिश्रा के अनुसार सभी आरोपियों की सजा 3 वर्ष से कम थी. इसलिए जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दिग्विजय सिंह के वकील राहुल शर्मा ने कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही,मामले में दिग्विजय सिंह ने कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने से इंकार दिया।
यह था मामला (2011 Digvijay Singh Case)
यह मामला 2011 में भाजयुमो कार्यकर्ता (BJP yuva morcha) के साथ मारपीट का है। जानकारी के तहत 17 जुलाई 2011 को उज्जैन में भाजयुमो कार्यकर्ता जयंत राव ने दिग्विजय सिंह के काफिले को काला झंडा दिखाया था। घटना से नाराज दिग्विजय सिंह और भाजयुमो कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ उज्जैन के माधव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने दिग्विजय सिंह सहित पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू, तराना विधायक महेश परमार, कांग्रेसी नेता अनंत नारायण सिंह समेत अन्य पर भी मामला दर्ज किया था।