MP Ration Mitra Yojana: राशन दुकान खोल पैसा कमाने का मौका दे रही शिवराज सरकार, 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
MP Ration Mitra Yojana In Hindi: मध्य प्रदेश में राशन दूकान खोलने का सुनहरा मौका सामने आया है। राशन दुकान खोल कर अच्छा पैसा कमा सकते है।;
मध्य प्रदेश में राशन दूकान खोलने का सुनहरा मौका सामने आया है। राशन दुकान खोल कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
ग्वालियर जिले के अनुभाग भितरवार की 4 एवं अनुभाग घाटीगाँव की 6 उचित मूल्य दुकाने निरस्त कर नवीन दुकान आवंटन हेतु शासन निर्देशानुसार पात्र संस्थाओं को आवंटित की जायेंगी। इसके लिये इच्छुक पात्र समूह संस्थाओं से शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु 17 जुलाई तक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं।
बता दें की जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने जानकारी दी की अनुभाग भितरवार में शासकीय उचित मूल्य दुकान खेरवाया पिपरौ, रिछारीखुर्द, सोताखेरिया की दुकान निरस्त की गई है। इसी प्रकार अनुभाग घाटीगाँव में महाराजपुरा, चराईडांग, सुरहेला, सौजना, मेहदपुर तथा लखनपुरा की उचित मूल्य दुकान निरस्त की गई हैं। इन सभी दुकानों को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित संस्थाओं को आवंटित की जायेंगीं।
क्या है राशन मित्र पोर्टल?
मप्र राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना" शुरू की है। योजना में सभी पात्र परिवारों को पारिवारिक खाद्यान्न पात्रता पर्ची (एमपी ई-राशन कार्ड) प्रदान की जाती है। राशन पर्ची खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा पोर्टल और मोबाइल ऐप (एम-राशन मित्र) के माध्यम से जारी की जाती है। यह पात्रता पर्ची राशन कार्ड के साथ प्रदान की जाती है।
राशन मित्र पोर्टल: कार्य / विशेषताएं
- राशन की दुकान, लाभार्थी विवरण, आवंटन, लिफ्टिंग, पीओएस मशीन की स्थिति आदि जानकारी देखने के लिए।
- परिवार पात्रता पर्ची, सदस्यों की सूची देख सकते हैं।
- एम राशन मित्र ऐप के जरिए आधार कार्ड जोड़कर ई केवाईसी वेरिफिकेशन किया जा सकता है।
- पात्र पर्ची में परिवार के नए सदस्य को जोड़ने / परिवार के सदस्यों को हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।