Shivpuri ATM Blast : विस्फोटक से एटीएम में बदमाशों ने किया ब्लास्ट, मशीन के उड़े चीथड़े, पुलिस को मौके से मिले 6 लाख 72 हजार रूपये
मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में बदमाशों ने एटीएम (ATM) में विस्फोट कर दिए। जिससे मशीन के चीथड़े उड़ गये। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
शिवपुरी (Shivpuri ATM Blast) : प्रदेश के शिवपुरी जिले में बदमाशों ने एटीएम में विस्फोट कर मशीन के चीथड़े उड़ा दिये। घटना मंगलवार के देर रात की बताई जा रही है। वही मौके पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
मशीन के बाक्स में मिले लाखो रूपये
जांच करने पहुची पुलिस को मशीन के लॉकर बॉक्स से 6 लाख 72 हजार रूपये मिले है। पुलिस उन्हे जब्त कर लिया है। वही पता लगा रही है कि मशीन में कुल कितना कैश रखा था। साथ ही यह भी जानकारी ली जा रही है कि मशीन को उड़ाने में किस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।
धमाका सुनकर पहुंची पुलिस
मशीन में हुये धमाके के चलते जंहा भगदड़ मच गई वही आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुच गई, जबकि आसपास कोई भी मौजूद नही था। माना जा रहा है कि धामाका होने के चलते बदमाश भी मौके से भाग खड़े हुये है।
सीसीटीव्ही से तलाश
एटीएम में हुये धमाके के आरोपियों का पता नही चल पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।