रीवा, भोपाल, जबलपुर की इन 4 जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएं बहाल

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने रीवा, भोपाल, जबलपुर की इन 4 जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है।;

Update: 2022-07-10 00:41 GMT

Indian Railways

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों को पूर्व में 16 जुलाई तक निरस्त किया था, लेकिन अब इन सभी चारों रेलगाड़ियों की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

इन चार जोड़ी रेल गाड़ियों की सेवाएं बहाल

Bilaspur Bhopal Express: 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वालीगाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलास पुर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 13 जुलाई से सेवा बहाल।

Rewa Bilaspur Express: 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा तथा 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल।

Jabalpur Ambikapur Express: 12 जुलाई से गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 13 जुलाई से प्रतिदिन अपने प्रारंभिकस्टेशन से सेवाबहाल।

Santragachi Rani Kamalapati Express: गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 13 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति साप्ताहिक हमएक्सप्रेस 14 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल कर दी गई है।

Tags:    

Similar News