एमपी के इंदौर में प्लास्टिक के बोरे में दुपट्टे से बंधी मिली सिर कटी लाश से सनसनी, पुलिस के लिए बनी चुनौती
MP Indore News: एमपी के इंदौर में सिर कटी लाश की नहीं हुई शिनाख्त।;
MP Indore News In Hindi: शहर के सफाई कर्मी काम में जुटे हुए थें और उन्होने कचरे के ढ़ेर में पड़ी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी को जैसे ही खोला तो उनके होश उड़ गए। बोरी के अंदर सिर कटी हुई लाश थी। यह घटना एमपी के इंदौर शहर के खजराना (Indore Khajrana) थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर कटी लाश मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
नहीं हुई शिनाख्त
बोरे के अंदर कटी लाश की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के लोगो से पूछताछ करने के साथ ही लगे हुए कैमरों से लाश मामले की तह तक जाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के लिए चुनौती
सिर कटी लाश का मामला सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही है। बताया जा रहा है कि बोरे में जो लाश मिली है उसे दुपट्टे से बांधा गया था। पुलिस का मानना है कि हत्या किसी दूसरे स्थान में की गई और फिर लाश को सफेद बोरी में भरकर फेंका गया है।
बताया जा रहा है कि जिस तरह युवक का शव पाया गया है उसी स्थान पर कुछ दिन पूर्व ही एक युवती की लाश भी इसी तरह से पाई गई थी। बहरहाल पुलिस सिर कटी लाश की पहचान करने में जुटी हुई जिससे हत्या मामले की तह तक वह पहुंच सकें।