120 की स्पीड में चल रही थी स्कार्पियो, पास बैठे दोस्त ने खींच दिया हैंड ब्रेक, 2 की मौत
जिले के भैरुंदा क्षेत्र में सोमवार तड़के स्कार्पियो गाड़ी अचानक पलट गई।;
सीहोर। जिले के भैरुंदा क्षेत्र में सोमवार तड़के स्कार्पियो गाड़ी अचानक पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई। भैरुंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि थाना भैरुंदा के क्षेत्र में तड़के भैरुंदा गोपालपुर रोड पर तेज गति से दौड़ रही स्कार्पियो गाड़ी अचानक पलट गई। घटना भैरुंदा स्थित स्वप्न सिटी गेट के सामने की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कार में बैठे एक युवक ने 120 को स्पीड में स्कार्पियों का हँडब्रेक खींच दिया, जिससे हादसा हुआ।
वाहन पूरी तरह क्षत-विक्षत
हादसा इतना भयानक था कि चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और वाहन में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से बायल हो गए। हादसे में भैरुंदा क्षेत्र के निवासी अभिषेक गुर्जर पिता बलराम 24 वर्ष निवासी शास्त्री कालोनी मेरुंदा व राजेंद्र पंवार (28) शीलकंठ की मौत हो गई है, वहीं अन्य तीन आकाश पिता हरगोविंद 28 वर्ष निवासी बोरखेड़ा, शुभांशु पिता मोहन यादव उम 20 वर्ष, कैलाश सिंह पिता किशन उम्र 29 वर्ष भैस्दा और अभिषेक पिता रामदीन पवार उम्र 36 वर्ष निवासी बरखेड़ी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल और घटना स्थल पर एसडीओपी दीपक कपूर पहुंचे। मर्ग कायम कर मामला जाव में लिया है। आकाश शुभांशु और अभिषेक को भोपाल रेफर किया है। पहला की सोमवार दोपहर में पाल रेफर किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिए।