अग्निवीर परीक्षा में पकड़े गए सतना के 'मुन्ना भाई', ब्लूटूथ का कर रहे थे उपयोग
Jabalpur Agniveer Bharti News: जबलपुर में हो रही अग्निवीर परीक्षा में पकड़े 4 मुन्नाभाई;
Agniveer Bharti Jabalpur News: अग्निवीर बनने से पहले ही ऐसे 4 मुन्नाभाईयों की करतूत सामने आ गई कि उन्हे अब नौकरी की बजाए सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। खबरों के तहत जबलपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर सीईई की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश के कोने-कोने से परीक्षार्थी न सिर्फ शामिल हुए है बल्कि दूसरे राज्यों के भी युवा हिस्सा लिए है।
परीक्षा में डूयुटी कर रहे एग्जामनर ने ऐसे 4 युवाओं को पकड़ा है, जो कि ब्लूटूथ का उपयोग करके नकल कर रहे थें। चारों परीक्षार्थियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। वही परीक्षा में नकल प्रक्ररण सामने आने के बाद अब परीक्षा में पारदर्शीता को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे है। जिससे ऐसे नकलची परीक्षार्थीयों को बेनकाब किया जा सकें।
नकल करते पकड़े गए ये युवक
जानकारी के तहत जो अग्निवीर की परीक्षा में जो युवक पकड़े गए है उनमें रीवा संभाग अंतर्गत सतना जिला निवासी भुवनेश पिता रामनिवास 18 वर्ष निवासी ग्राम शेरगंज थाना सिविल लाईन, राजेश प्रजापति पिता बनवारी प्रजापति 19 वर्ष निवासी वार्ड नं.26 उत्तर मिलौनीगंज बधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर सहित लवकुश पिता भीम सिंह त्यागी 18 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर, श्यामवीर सिंह पिता श्याहीराम सिंह 19 वर्ष निवासी जीपी मेमोरियल स्कूल के पास बड़ा पत्थर रांझी शामिल है।