सतना : स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारकर माल वाहक वाहन पलटा, महिला गंभीर
सतना : स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारकर माल वाहक वाहन पलटा, महिला गंभीर सतना। बुधवार को मैहर के सरला नगर रोड सोनवारी नदी के पास एक माल वाहक;
सतना : स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारकर माल वाहक वाहन पलटा, महिला गंभीर
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
सतना । बुधवार को मैहर के सरला नगर रोड सोनवारी नदी के पास एक माल वाहक वाहन छोटा हाथी स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारते हुए पलट गया है। घटना में महिला को गंभीर चोट आई है। बताया गया है कि अनियंत्रित माल वाहक वाहन कई पलटी मारते हुए सड़क से दूर खाई में जा गिरा।
AMZON DEALS : खरीदिये सामान भारी छूट में
घटना में घायल महिला पूजा सिंह पति मनोज सिंह निवासी हरदासपुर को मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। इसी तरह एक अन्य घटना में चित्रकूट के पास बगदरा घाटी में बाइक पत्थर से टकरा जाने के कारण चार लोग घायल हो गये हैं। घायलों में सुरेश मवासी, रामगुलाम मवासी, राकेश मवासी, राजेंद्र मवासी सभी निवासी कड़ियन गांव थाना मझगवां बताए गए हैं।