सतना: नाबालिक दुष्कर्म कांड के आरोपी के पास से मिले नेताओ और सांसदों को कई फ़र्जी लेटरपैड, पढ़िए
सतना (विपिन तिवारी ) । दुष्कर्म का आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर खान के फार्म हाउस से पुलिस लेटरहेड मिले हैं। हालांकि पुलिस उन्हें फर्जी बता रही है। बताया जा रहा अतीक अहमद के संबंध कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। उसकी पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर शिनाख्त की गई है। फिलहाल पुलिस ने उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है। उसके पास जो असलहे थे उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके फार्म हाउस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मौके से पुलिस को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी रीति पाठक, विधायक सतना सिद्घार्थ कुशवाहा, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, नीलम अभय मिश्रा, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह व अन्य के नाम के लैटरहेड मिले हैं।
पुलिस इन लेटरहेड को फर्जी करार रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों संग मिल कर ट्रेन का रिजर्वेशन करने के लिए इनका उपयोग करता था। पुलिस ने फार्म हाउस से कैमरे, कंप्यूटर, डीवीआर और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। साथ ही पुलिस आरोपी से जब्त मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, बैंक अकाउंट की भी जांच कर रही है। सनद रहे अतीक अहमद खान ने नाबालिग लड़की के साथ दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप है। फ़िलहाल पुलिस इसे अपने कब्जे में ली है।