Sambal Yojana 2.0 In MP: सीधे खाते में मिल रहे ₹5000, sambal.mp.gov.in portal में क्लिक कर जाने Update

Sambal Yojana 2.0 In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए शिवराज सरकार द्वारा MP Sambal Yojana की शुरुआत की गई थी.

Update: 2023-08-12 08:44 GMT

Sambal Yojana 2.0 In MP | Sambal Yojana 2.0 In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए शिवराज सरकार द्वारा MP Sambal Yojana की शुरुआत की गई थी. इस योजना का लाभ केवल प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को ही मिलेगा. Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana का लाभ गरीब श्रमिकों को ही मिलेगा. sambal.mp.gov.in portal में जाकर आप इस योजना का लाभ ले सकते है. वही सभी जानकारी बारीकी से इस वेबसाइट में आपको मिल जाएगी. Sambal Yojana 2.0 में श्रमको को कई तरह के लाभ दिए जाते है. अजा के लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Jan kalyan Sambal Yojana का लाभ ले सकते है.

MP Sambal Yojana 2.0 | Madhya Pradesh Sambal Yojana 2.0

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana का नाम MP Naya Savera Yojana 2023 भी है. इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को दिया जाता है. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का नाम बदलकर एमपी नया सवेरा योजना (Madhya Pradesh Naya Savera Yojana 2023) रखा गया है.

इन्हे मिलता है MP Sambal Yojana 2.0 का लाभ

  • गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा
  • छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर,
  • बिजली बिल की माफ़ी,
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,
  • अंत्येष्टि सहायता देना एवं
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं |
  • इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
  • Naya Savera Yojana में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है |
  • इस योजना के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा |

पात्रता एवं दस्तावेज

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • ऐसे व्यक्ति जोकि मध्यप्रदेश के हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और इसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना

  • माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई।
  • योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि।
  • योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ।
  • नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा।

Tags:    

Similar News