एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन होगा 15 से 18 हजार

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्ष 2018 से काटे जा रहे 15 सौ रूपए का भुगतान शुरू किया जाएगा।;

Update: 2022-04-25 10:44 GMT

भोपाल: प्रदेश की डेढ़ लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) को प्रतिमाह 15 से 18 हजार रूपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का वेतन भी बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी इन्हें 10 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्ष 2018 से काटे जा रहे 15 सौ रूपए का भुगतान शुरू किया जाएगा। तब से लेकर अब तक की राशि का भुगतान एरियर के साथ किया जाएगा। यह बातें नगरीय विकास एवं आवास (Department of Urban Development & Housing MP) मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को दिया है। इस आश्वासन के बाद सभी ने डेढ़ माह से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया और वे शनिवार से काम पर लौट आई। इसकी पुष्टि बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम ने की हैं। गौरतलब है कि बीते डेढ़ माह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण शासकीय योजनाओं (Government Schemes) के कामकाज प्रभावित हो रहे है। अधिकतर आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं खुल रहे हैं।

Tags:    

Similar News