MP Board New Rules 2022: 13 साल बाद एमपी बोर्ड पांचवी-आठवीं के बोर्ड परीक्षा के बदले नियम, लाखो छात्रो के लिए जरूरी सूचना
MP Board New Rules 2022: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार पांचवी और आठवीं की परीक्षा होम एग्जाम नहीं होगी।;
MP Board New Rules 2022: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार पांचवी और आठवीं की परीक्षा होम एग्जाम नहीं होगी। अब बच्चों को बोर्ड की परीक्षा के अनुरूप पूर्व की भांति परीक्षा में शामिल होना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक ओर जहां पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर करवाने का निर्णय लिया है। वहीं एक बड़ा परिवर्तन भाषा को लेकर किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया है कि कुछ खास संशोधन किए गए हैं।
13 वर्ष बाद बदला पैटर्न
जानकारी के अनुसार 13 वर्ष पूर्व तक आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न हुआ करती थी। वर्ष 2008 में एमपी बोर्ड में आठवीं और पांचवी को बोर्ड पैटर्न से अलग कर दिया। साथ ही एक नियम यह भी बनाया गया था।
लेकिन अब पांचवी और आठवीं बोर्ड हो जाने के बाद जिला स्तर पर पेपर तैयार किए जाएंगे। साथ ही जिला स्तर पर कॉपियों के मूल्यांकन की व्यवस्था निश्चित की गई है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परीक्षा आयोजित करने से लेकर, पेपर तैयार करने, कॉपियों का मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने की पूर्ण व्यवस्था निश्चित करेगा।
इस बार आयोजित होने वाली पांचवी और आठवीं की परीक्षा में छात्र अनुत्तीर्ण भी होंगे। लेकिन अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को दो बार परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। जिससे वह अपनी स्थिति सुधार सकें। जब तक छात्र पास नहीं करेंगे उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश का मौका नहीं दिया जाएगा।
जारी किए गए संशोधन निर्देश
जानकारी के अनुसार प्राइमरी लैंग्वेज हिंदी और अंग्रेजी रहेगी। वही उर्दू मराठी भाषा का चयन भी आपने लैंग्वेज के रूप में किया जा सकता है। बताया गया है कि पांचवी के छात्र ऑप्शनल लैंग्वेज चुनने के लिए उर्दू और सामान्य पंजाबी भाषा का चयन किया जा सकता है।
इसी तरह आठवीं के छात्र थर्ड लैंग्वेज के रूप में पंजाबी भाषा को शामिल कर सकते हैं।
परीक्षा पोर्टल पंजीयन के लिए सरकारी स्कूलों को 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए तथा प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के पंजीयन पोर्टल 5 नवंबर से 25 नवंबर के बीच खुला रहेगा।