RTE: स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए 6 दिन में आए 74667 हजार आवेदन
RTE Admission 2022-23 MP: ग्वालियर में इस साल 1186 निजी विद्यालय शामिल किए गए हैं। 9517 सीटों पर आरटीई के तहत प्रवेश होंगे।;
RTE Admission 2022-23 MP: निजी विद्यालयों में निःशुल्क एडमीशन के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 15 से 20 जून के मध्य यानि 6 दिन के अंतराल में 74766 आवेदन आए हैं। इनमें से 6194 अभिभावकों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत वंचित और गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाया जाता है। शासन द्वारा स्कूलों को प्रति बच्चे के हिसाब से फीस दी जाती है। फीस प्रतिपूर्ति करने के पूर्व प्रवेशित बच्चे का सत्यापन कराया जाता है। ग्वालियर में इस साल 1186 निजी विद्यालय शामिल किए गए हैं। 9517 सीटों पर आरटीई के तहत प्रवेश होंगे।
पांच जुलाई को सीट आवंटन
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 30 जून तक आवेदन और 1 जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन करा चुके आवेदकों को 5 जुलाई को सीट आवंटित की जाएगी। 6 से 16 जुलाई तक आवंटित स्कूल में प्रवेश लेना होगा। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए 20 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। जिन आवेदकों को फर्स्ट राउंड में स्कूल नहीं मिला है, वह फिर से स्कूल चुन सकेंगे। स्कूलों का आवंटन 28 जुलाई को होगा। 1 अगस्त तक आवंटित विद्यालय में फीस जमा कर प्रवेश कंफर्म करना होगा।
संभाग में आवेदनों की स्थिति
ग्वालियर में 1895, अशोकनगर 640, गुना 1148, दतिया 616, मुरैना 786, भिंड 894, शिवपुरी 544 आवेदन आरटीई के तहत किए गए हैं।