उमरिया बस हादसा: मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

Umaria Bus Accident News: राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने उमरिया बस दुर्घटना में घायल एवं मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना घायलों का किया जायेगा बेहतर नि:शुल्क उपचार

Update: 2023-05-25 04:43 GMT

MP Umaria Bus Accident News: एमपी (Madhya Pradesh) के उमरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को उमरिया में भीषण हादसा हो गया। जिसमे 20 से अधिक लोग घायल हो गए और 3 की मौत की खबर भी सामने आई है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने उमरिया जिले (Umaria District) के घंघरी स्थित नेशनल हाई-वे ओवर ब्रिज के पास बस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 10-10 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय सेवा में भी लिया जायेगा। घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने आज उमरिया प्रवास के दौरान बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय पहुँच कर घायल एवं मृतक के परिजन से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिये। जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह ने भी पीड़ित परिजन को सांत्वना दी। 

Tags:    

Similar News