MP Rojgar Mela 2023: 12 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, युवाओं मिलेगा रोजगार का अवसर
Madhya Pradesh Rojgar Mela 2023: 12 जुलाई को विभिन्न प्रायवेट कम्पनियों में रोजगार दिलवाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा।;
MP Rojgar Mela 2023: मध्यप्रदेश सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत इंदौर संभाग के बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ. राहुल के मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगारों को विभिन्न प्रायवेट कम्पनियों में रोजगार दिलवाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार अधिकारी टीएस डूडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार यह रोजगार मेला 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक नगर पालिका कार्यालय परिसर बड़वानी में लगाया जायेगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियो के प्रतिनिधियो द्वारा आवेदको के साक्षात्कार पश्चात चयन की कार्यवाही की जायेगी।
बता दें की इच्छुक आवेदक नियत स्थान एवं दिनांक को अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति, जाति प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफस के साथ उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है।