राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा; श्रद्धालुओं से भरी जीप की ट्रेलर से टक्कर, एमपी के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर

करणी माता के दर्शन करके लौट रहे 18 श्रद्धालुओं से भरी जीप की ट्रेलर से टक्कर हो गई. 12 की मौत हो गई, 6 गंभीर हैं.;

Update: 2021-08-31 05:40 GMT

राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा; श्रद्धालुओं से भरी जीप की ट्रेलर से टक्कर, एमपी के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर

राजस्थान के नागौर जिले में नोखा बाईपास के पास एक तूफ़ान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. हादसे में मारे गए सभी लोग एमपी के उज्जैन जिले के निवासी है. ये सभी करणी माता के मंदिर से दर्शन करके लौट रहें थें. 

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है. उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले श्रद्धालु रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता मंदिर के दर्शन करके मध्य प्रदेश लौट रहें थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद स्थानियों ने डायल 100 को सूचित किया, इसके बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँच गया है. अभी भी कई लोगों के शव जीप में फंसे हुए हैं.

12 सीटर जीप में 18 सवार थें

जिस तूफ़ान जीप में ये सभी श्रद्धालु सवार थें वो 12 सीटर थी जबकि इसमें 18 लोग सवार थें. दर्शन कर लौटते वक्त नोखा बाईपास के पास श्रीबालाजी में जीप की टक्कर एक ट्रेलर से हो गई.

8 की मौके पर मौत

ट्रेलर से टक्कर के बाद जीप सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 3 ने अस्पताल ले जाते वक़्त दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है.

घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद सभी घयालों को इलाज के लिए नोखा और बीकानेर अस्पताल ले जाया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग दिया. प्रशासन ने इलाज के लिए डाक्टरों की विशेष टीम लगाई है. वहीं मृतकों के शव को श्री बालाजी चिकित्सालय के मर्चुरी में रखावा दिया गया हैं. मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही पीएम किया जायेगा. 


Tags:    

Similar News