रीवा: हाइवे पर जहर खुरानी कर लूटपाट करने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार
रीवा: हाइवे पर जहर खुरानी कर लूटपाट करने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार रीवा। विगत दिवस नेशनल हाइवे चाकघाट में ट्रक चालक को चाय;
रीवा: हाइवे पर जहर खुरानी कर लूटपाट करने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार
रीवा। विगत दिवस नेशनल हाइवे चाकघाट में ट्रक चालक को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद बेहोशी हालत में उसके साथ लूटपाट की गई थी। ट्रक चालक को बेहोशी हालत में पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव ने अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश के बारा से लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गये युवकों में दीपक पाल पिता रामराज पाल 25 वर्ष एवं शैलेष हरिजन पिता रामनरेश हरिजन 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सित्तगट्ट पंडित का पूर्वा थाना बारा प्रयागराज शामिल हैं। बताया गया है कि पकड़े गये युवकांे के विरुद्ध यूपी के थाना शंकरगढ़ में हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।
मध्यप्रदेश उपचुनाव: मैं जहां से चुनाव लडूं वहीं जीत जाती हूं: उमा भारती
ओवरलोड 8 ट्रक पकड़ाये
पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के संयुक्त निर्देशन में एसडीओपी त्योंथर नवीन दुबे, सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने हाइवे में छापामार कार्रवाई करते हुए 8 ट्रको ओवरलोड गिट्टी लेकर यूपी की ओर जाते हुए पकड़ा गया है। पकड़े गये वाहनों के खिलाफ रायल्टी चोरी सहित अन्य मामलों में कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि अवैध परिवहन का धंधा खूब फल फूल रहा है। इस धंधे में खनिज विभाग के अधिकारी, पुलिस मिलीभगत बताई जा रही है।
रीवा: कट्रटे की नोंक पर सीमेंट कंपनी के अधिकारी को धमकाने के बाद चलाई गोली, मामला हुआ दर्ज…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like
रीवा: आखिर ADM इला तिवारी को गृह जिला क्यों मिला ? पढ़िए पूरी खबर…