रीवा: हनुमना के आरक्षक ने किया था कुछ ऐसा काम की वायरल हो गया वीडियो, अब हो गया निलंबित...

रीवा: हनुमना के आरक्षक ने किया था कुछ ऐसा काम की वायरल हो गया वीडियो, अब हो गया निलंबित...रीवा: हनुमना थाना की पुलिस जो विगत कई

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

रीवा: हनुमना के आरक्षक ने किया था कुछ ऐसा काम की वायरल हो गया वीडियो, अब हो गया निलंबित…

रीवा: हनुमना थाना की पुलिस जो विगत कई दिनों से शासकीय वाहन से सीधी जिले के हर्दी गांव मे रेत की अवैध वसूली करने गई थी लेकिन इसी बीच पुलिस का दांव उल्टा पड़ गया और हनुमना पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई.

इसी बीच रविन्द्र यादव नाम के आरक्षक की महिलाओं ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद आरक्षक जान बचाकर शासकीय वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना बीते दिन सुबह चार बजे की बताई जा रही है.


वही आरक्षक और महिलाओ कि आपसी झूमाझटकी का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो गया. जिसके बाद रीवा पुलिस अधीक्षक द्वारा मामलें को गम्भीरता से लेते हुए दोषी आरक्षक रवीन्द्र यादव को निलंबित कर दिया हैं.


वही हनुमना थाना प्रभारी विद्या वारिध तिवारी ने खुद की इस घटना में मौजूदगी की खबर से साफ इंकार किया हैं. उन्होंने कहा कि मामलें कि करा ली जाय जांच, मेरी गैर मौजूदगी में उक्त आरोपी आरक्षक गया था हर्दी गांव, जबकि उसे रात्रि शहर गस्त के लिए भेजा गया था।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News