रीवा: 1 किलोवाट से कम वाले उपभोक्ताओं को दी गई है राहत, पर नहीं भर रहे हैं बिल

रीवा: 1 किलोवाट से कम वाले उपभोक्ताओं को दी गई है राहत, पर नहीं भर रहे हैं बिल रीवा। 1 किलोवाट से कम खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को;

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

रीवा: 1 किलोवाट से कम वाले उपभोक्ताओं को दी गई है राहत, पर नहीं भर रहे हैं बिल

रीवा। 1 किलोवाट से कम खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत दी है। रीवा के 2 लाख 95 हजार उपभोक्ताओं के पुराने बिल होल्ड कर सिर्फ करंट का ही 8.30 करोड़ का बिल जारी किया है। यह भी राशि उपभोक्ता जमा नहीं कर रहे हैं। अब तक सिर्फ 52 हजार उपभोक्ताओं से 1.80 करोड़ ही राशि जमा हो पाई है। सितंबर खत्म होने में सिर्फ 6 दिन ही बचे हैं। इतने कम समय में 6 करोड़ वसूलना विभाग के लिए मुश्किल जान पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 1 किलोवाट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है। इन उपभोक्ताओं के पुराने बिल होल्ड कर सिर्फ करंट मंथ के ही बिल जनरेट करने के निर्देश दिए हैं। रीवा में इस क्रम में करीब 2 लाख 95 हजार उपभोक्ताआ आते हैं। इन्हें अगस्त पेड सितंबर में 8.30 करोड़ का बिल जारी किया गया है।

रीवा: कुबेर तालाब में अतिक्रमण की साजिश, निगमायुक्त से की गई शिकायत

इन उपभोक्ताओं से सीएमडी के निर्देशानुसार 90 फीसदी तक की वसूली करनी है, लेकिन रीवा इस मामले में पीछे चल रहा है। अब तक सिर्फ 22.22 फीसदी ही वसूली हो पाई। ऐसे में सितंबर महीना खत्म होने में सिर्फ 6 दिन बचे हैं। इतने कम दिनों में शेष राशि की वसूली विभाग के लिए टेड़ी खीर शाबित होगा। अब तक सिर्फ 52 हजार 641 उपभोक्ताओं से 1.80 करोड़ रुपए की ही वसूली हो पाई है। बिल की राशि नहीं आने पर अब विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें भी बढऩे लगी हैं। अधीक्षण अभियंता ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम जारी किया है। साथ ही यह भी कहा है कि कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं से 200 रुपए भी वसूले जाएंगे।

1 किलोवाट उपभोक्ताओं की स्थिति

संभाग उपभोक्ता देयक राशि जमा राशि शहर 30302 2.64 1.17 पूर्व 73791 1.53 0.16 पश्चिम 60122 1.23 0.19 मऊगंज 65593 1.55 0.21 त्योंथर 65985 1.34 0.14

इनकी हालत खराब

1 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं से बिल वसूलने में सिटी डिवीजन की स्थिति थोड़ी बहुत ठीक है। इसके अलावा त्योंथर की 15.04 फीसदी, ईस्ट डिवीजन की 15.03 फीसदी, त्योंथर की 15.04 फीसदी ही बकाया वसूली हो पाई है। रीवा सर्किल पर नजर डाले तो वसूली का प्रतिशत सिर्फ 22.22 फीसदी ही है। यह वसूली का प्रतिशत अधिकारियों को उनके कार्यों का आइना दिखा रहा है।

मुख्य अभियंता ने जारी किया नोटिस

मुख्य अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रीवा ने कार्यपालन अभियंता शहर संभाग को नोटिस जारी कर 1 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं से बिल वसूली की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जताई है। पत्र में सीई ने कहा है कि कई निर्देशों के बाद भी वर्ष 2019 के सापेक्ष इस वर्ष सितंबर में राजस्व वसूली की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसके अलावा कुल मासिक राजस्व लक्ष्य को लेकर भी नाराजगी जताई है। रीवा शहर संभाग को सितंबर में 16 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। 14 करोड़ की वसूली करना है, लेकिन अभी तक 7.58 करोड़ यानि कुल वसूली का सिर्फ 47.16 फीसदी ही आया है। इस पर मुख्य अभियंता ने अल्टीमेटम दिया है।

प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना: रीवा से खुशी सिंह, कृष्ण कुमार केवट एवं सतना से कीर्ति कुशवाहा से सीएम ने किया संवाद, लैपटाॅप खरीदी के लिए भेजे रूपए

[signoff]

Similar News