रीवा : फब्बारे में बैठा किसान,यह है मांग
रीवा / Rewa News : शहर के वेंकट भवन के सामने स्थित फब्बारे में बैठ कर एक किसान भूख हडताल कर रहा है। भगवान की फोटो रखकर किसान ज्वंलत समस्याओं;
रीवा : फब्बारे में बैठा किसान,यह है मांग
रीवा / Rewa News : शहर के वेंकट भवन के सामने स्थित फब्बारे में बैठ कर एक किसान भूख हडताल कर रहा है। भगवान की फोटो रखकर किसान ज्वंलत समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहा है। चोरहटा के जुड़मनिया गांव निवासी किसान श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि वह तीन दिनों से बैठा है। अभी तक कुछ नही हुआ।
यह भी पढ़े : रक्षा मंत्री से राजेंद्र शुक्ला ने की मुलाकात,जमीन के लिये रखा प्रस्ताव- Rewa News
गाय की रक्षा और फसलों की सुरक्षा मांग
किसान श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि उसकी मांग है कि गौ-शाला का निर्माण करके गौवंश की सुरक्षित किया जाय, गौ-सेवा समिति का गठन किया जाय, फसलों को बचाने के लिये ऐरा प्रथा समाप्त किये जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।
किसान हो रहा बर्बाद
गांधी वादी तरीके से अनशन पर बैठा श्यामसुंदर ने कहां कि किसान हर तरफ बर्बाद हो रहा है। ऐरा प्रथा के चलते मवेशी फसलों को चट कर रहे है। जिसके चलते किसानों का खेती से रूझान कंम होने लगा है। ऐसे शासन-प्रशासन अबिलंब कदम उठाये।