रीवा: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला, पढ़िए पूरी खबर
रीवा। पुरानी रंजिश को लेकर युवक के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। लहूलुहान युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिसकी शिकायत पर हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है । घटना में अमहिया थाना क्षेत्र के सिरमौर चौक की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार रवि सेन निवासी हेडगेवार नगर का माइकल सेन से पुराना विवाद चल रहा था।
रविवार की रात उसी विवाद को लेकर माइकल सेन ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मारपीट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ कर रही है.
इस बार मध्यप्रदेश के उपचुनाव में लगेगा 30 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्चा, वजह जान दंग रह जाएंगे आप…
भोपाल: कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर -नवंबर में उपचुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान और मतगणना केंद्रों में कई सावधानियां रखी जाएंगी। लगभग 13 हजार लीटर सैनेटाइजर लगेगा।
मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 54 हजार फेस शील्ड कवर, तो 30 लाख से ज्यादा दस्ताने भी मतदान केंद्रों पर रखवाए जाएंगे। इसके अलावा मास्क, तापमान नापने के लिए थर्मल स्कैनर मशीन, पीपीई किट आदि का इंतजाम भी होगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिलों से मिले प्रस्ताव के अनुसार शासन को 30 करोड़ रुपए अतरिक्त खर्च का प्रस्ताव भेजा है। मुय निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग ने कोरोनाकाल में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव संचालन से जुड़े नए दिशा-निर्देश तय किए हैं।
इसके मुताबिक किसी भी मतदान केंद्र में एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। प्रदेश में 1379 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर मतदान केंद्र में मतदाता का तापमान नापने के लिए एक कर्मचारी अलग से लगाया जाएगा। वहीं, सैनेटाइजर देने के लिए एक कर्मचारी रहेगा। 9014 मतदान केंद्रों में 54,084 कर्मचारियों के लिए फेस शील्ड लगेगी। हर केंद्र में कम से कम दो-दो पीपीई किट उपलब्ध रहेगी।