रीवा: स्कूल एवं पंचायत भवन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, पढ़िए पूरी खबर
रीवा (विपिन तिवारी ) । एक दर्जन लोगों ने गांव के स्कूल एवं पंचायत भवन पर अतिक्रमण कर दुकान एवं मकान बनाया है। अतिक्रमण से छात्रों एवं ग्रामीणों को परिशानियों का सामना करना पड़ रह है, लिहाजा ग्रामीणों ने उक्त मामले को लेकर संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। मामला हुजूर तहसील तहसील अन्तर्गत लौआ लक्ष्मणपुर गांव का है।
लौआ लक्ष्मणपुर के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कई वर्ष पूर्व पंचायत भवन का एवं स्कूल भवन का निर्माण हुआ था लेकिन स्कूल व पंचायत भवन की भूमि पर एक दर्जन अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया हैजिससे छात्रों एवं ग्रामीणों को परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार मुन्नी लाल, चुन्नी लाल, उमेश, सुरेश, हरिनाम जायसवाल, भैयालाल, भागवत, मिठाई लाल, यज्ञ प्रताप सत्यदेव, अश्विनी, दिलीप, सुनील ने पंचायत भवन एवं स्कू ल की भूमि का कब्जा कर दुकान एवं मकान का निर्माण कराया है। ग्रामीणों ने उक्त मामले को लेकर संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है।