रीवाः कुंए में तैरती मिली मां-बेटी की लाश, जांच कर रही पुलिस...
रीवाः कुंए में तैरती मिली मां-बेटी की लाश, जांच कर रही पुलिस...रीवा। शहर के चोरहटा थाना के कुईया गांव में मां-बेटी की तैरती हुई;
रीवाः कुंए में तैरती मिली मां-बेटी की लाश, जांच कर रही पुलिस…
रीवा। शहर के चोरहटा थाना के कुईया गांव में मां-बेटी की तैरती हुई लाश ग्रामीणो ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस शव को पानी से बाहर निकलवार कर मामले की जांच कर रही है।
एक दिन पूर्व हुई थी लापता
बताया जा रहा है कि मृतिका पिंकी पटेल अपने दो वर्ष की बेटी अभी को लेकर सोमवार की शाम अचानक लापता हो गई थी। उसकी बड़ी बेटी ट्रयूशन पढ़ने गई हुई थी जबकि पति काम पर गया हुआ था। बेटी घर लौटी तो उसकी मां घर में नही थी। घर के सदस्य उसकी तलाश करते रहे। दूसरे दिन गांव के ही कुआं में दो वर्षीय मासूम सहित मां का तैरात हुआ शव मिला।
गांव में रही चर्चा
मां-बेटी की मौत को लेकर गांव के लोगो में चर्चा रही कि वह अपनी बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई, जबकि उसके घर वालों को कहना है कि घर में उसका किसी से कोई विवाद नही था। पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुये सभी पहलू पर जांच कर रही है।
Satna News: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत….
रीवाः किसानों को प्रशासन ने दिलाया भरोसा कहां पग-पग पर है उनके साथ, एसएमएस 27 तक
उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस सतर्क, नगरीय निकाय में नहीं लेना चाहती रिस्क